GurukulTree
और अधिक कविताएँ
एक, दो, तीन, चार - हिंदी कविता
हिंदी में गिनती और वार के नाम सिखाने के लिए एक सरल और मजेदार शिक्षात्मक कविता।
एक, दो, तीन, चार, आज शनि है कल इतवार। पाँच, छः, सात, आठ, याद करूँ मैं अपना पाठ। इसके आगे नौ और दस, गिनती हो गई पूरी बस।
एक, दो, तीन, चार

एक, दो, तीन, चार,

आज शनि है कल इतवार।

पाँच, छः, सात, आठ,

याद करूँ मैं अपना पाठ।

इसके आगे नौ और दस,

गिनती हो गई पूरी बस।

शिक्षात्मक गतिविधियाँ

गिनती अभ्यास

बच्चों को 1 से 10 तक हिंदी में गिनती का अभ्यास करवाएं और उन्हें सही क्रम में अंकों का मिलान करवाएं।

वार के नाम

सप्ताह के सातों दिनों के हिंदी नामों को जानें और उन्हें क्रम में याद करने का अभ्यास करें।

अंकों का लेखन

हिंदी में अंकों (१, २, ३...) और उनके नामों (एक, दो, तीन...) को लिखना सीखें।